नशा करने से रोकने पर पिता ने की नाबालिग बेटे की हत्या

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 10:36 AM (IST)

मौड़ मंडी(प्रवीन): गांव घुम्मण कलां में एक नशेड़ी बाप ने नाबालिग बेटे की हत्या कर बाद में खुद रेलगाड़ी नीचे आकर खुदकुशी कर ली।  गांव घुम्मण कलां निवासी गुरमेल खान पुत्र नजीर खान ने मौड़ पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि वह 4 भाई हैं, जो अलग-अलग रहते हैं। 

उसका भाई सुखदेव खान (40) पुत्र नजीर खान निवासी घुम्मण कलां घरों में शौचालय बनाने का काम करता था।  उसका एक बेटा बारू खान, जिसकी उम्र लगभग 17 वर्ष थी, अपने पिता के साथ रहता था। वह बकरियां पालने का काम करता था। सुखदेव खान खुद नशे करने का आदी था और उसकी इसी आदत से खफा होकर दो वर्ष पहले उसकी पत्नी राज कौर दोनों बाप-बेटों को छोड़कर चली गई। 

कुछ दिन पहले सुखदेव खान ने नशे के लिए अपने बेटे की बकरियां किसी को बेच दीं। जब बकरियां बेचने का पता  बारू खान को चला तो उसने गांव वासियों की मदद से बेची हुई बकरियां वापस करवा लीं। इसके बाद सुखदेव खान खफा होकर अपने बेटे को करंट लगाकर मारने की धमकियां देने लगा।

इसी रंजिश के चलते गत रात सुखदेव खान ने अपने सो रहे बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। इस घटना को अंजाम देने के बाद उसने खुद गांव कोटली निकट रेलगाड़ी नीचे आकर खुदकुशी कर ली। इस मामले संबंधी जब थाना इंचार्ज हरबंस सिंह से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि बेटे की हत्या करने के आरोप में सुखदेव खान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। सुखदेव खान ने जो खुदकुशी की है, वह मानसा रेलवे पुलिस के अधीन आती है। उस संबंधी मानसा में कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News