अमेरिकी और एशियाई बाजारों में गिरावट

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 08:46 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिका में राजनीतिक अस्थिरता से बाजार में डर हावी हुआ। डिप्टी ऑडिटर जनरल के इस्तीफे की आशंका बाजार पर हावी हुई। डाओ जोंस और एसएंडपी 500 इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है। इस बीच 10 साल की यूएस बॉन्ड यील्ड 3 फीसदी के ऊपर कायम है। सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 181.5 अंक यानि 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 26,562 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 10.3 अंक यानि 0.4 फीसदी तक गिरकर 2,919.4 के स्तर पर, नैस्डैक 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 7,993.25 के स्तर पर बंद हुआ है।

एशियाई बाजारों में नरमी
एशियाई बाजारों में नरमी का माहौल नजर आ रहा है। आज हांगकांग और कोरिया के बाजार बंद हैं। जापान का बाजार निक्केई 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 23,886 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी भी सपाट होकर 10,993 के स्तर पर, स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दिख रही है। ताइवान इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 10,994 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट में 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News