‘आप’ ने मुख्यमंत्री निवास के घेराव का प्रोग्राम किया रद्द

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 08:37 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने भारी बरसात और बाढ़ के खतरे को देखते हुए 25 सितम्बर को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की सरकारी रिहायश के घेराव का प्रोग्राम रद्द कर दिया है।

‘आप’ नेता हरपाल सिंह चीमा और अमन अरोड़ा ने यह जानकारी दी। हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि संगरूर में हुई चुनावी गुंडागर्दी के खिलाफ रोष जताने व सरकारी तंत्र को जगाने के लिए ही सी.एम. की सरकारी रिहायश को घेरने का ऐलान किया गया था जिसको मौसम की खराबी के चलते रद्द किया जा रहा है। चीमा ने कहा कि लगातार भारी बारिश के कारण पंजाब, चंडीगढ़ सहित उत्तरी भारत राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया जा चुका है। ऐसे में पार्टी अपने वालंटियरों और समर्थकों को किसी खतरे में नहीं डालना चाहती। विधायक अमन अरोड़ा ने कहा कि हालात ठीक होने पर यह रोष प्रदर्शन और घेराव संबंधी नया प्रोग्राम घोषित किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News