साहब ! हमें फोरलेन से होने वाले नुक्सान से बचाएं

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 07:31 PM (IST)

कांगड़ा : भाजपा जिला अध्यक्ष संजय चौधरी के नेतृत्व में तरसूह निवासी एस.डी.एम. कांगड़ा शशिपाल नेगी से मिले। तरसूह में चल रहे फोरलेन के सर्वे के विरोध में ग्रामीणों ने एस.डी.एम. को ज्ञापन सौंपा और इस जगह से फोरलेन न गुजारने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस जगह से फोरलेन गुजरता है तो काफी लोग बेघर व बेरोजगार हो जाएंगे, जबकि कुछ परिवर्तन करके आगे से फोरलेन गुजारा जाए तो लोग बेघर व बेरोजगार होने से बच जाएंगे। ग्रामीणों का कहना है कि आगे के स्थान पर सरकारी भूमि खाली पड़ी है, जबकि जिस जगह से फोरलेन गुजारा जा रहा है उस जगह के तमाम ग्रामीण कृषि पर निर्भर हैं। अगर सरकारी जमीन से फोरलेन गुजरता है तो सरकार के खजाने पर मुआवजा न देने का भार नहीं पड़ेगा। संजय चौधरी ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग को प्रशासन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाया जा रहा है, ताकि लोगों को राहत मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News