अमेठी: राफेल सौदे को लेकर राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 05:01 PM (IST)

अमेठी(उप्र): कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को एक बार फिर राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा। राहुल ने जायस में एक जनसभा में राफेल सौदे का उल्लेख करते हुए कहा कि एचएएल (हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड) से कांट्रैक्ट छीनकर अनिल अंबानी को क्यों दिया गया? भारत की जनता राफेल सौदे की कीमत जानना चाहती है।

PunjabKesariउन्होंने आरोप लगाया कि देश के चौकीदार ने हिन्दुस्तान के जवानों और शहीदों की जेब से 20 हजार करोड़ रुपए निकालकर अनिल अंबानी की जेब में डाला है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस बारे में सफाई नहीं दे सकते हैं क्योंकि उनमें सफाई देने का दम नहीं है। नरेंद्र मोदी भाषण देते हैं लेकिन जवाब नहीं दे पाते हैं।

PunjabKesariराहुल ने कहा कि मोदी सरकार के समय किसान रो रहे हैं, गरीब रो रहे हैं। मौजूदा सरकार पूरा का पूरा फायदा 5-10 लोगों को ही दे रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में अनिल अंबानी, विजय माल्या, नीरव मोदी और ललित मोदी जैसों को फायदा दिया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static