बद्री-केदार मंदिर समिति को लेकर सुप्रीम कोर्ट पर अब सबकी निगाहें, सरकार ने दिया जवाब

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 03:32 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में बद्री-केदार मंदिर समिति को लेकर सबकी नजरें अब सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हुई हैं। इस मामले में राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को जवाब दे दिया है। ऐसे में अब समिति के भंग करने से जुड़े इस मामले पर जल्द निर्णय आ सकता है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, राज्य में भाजपा सरकार आने के बाद बद्री-केदार मंदिर समिति को भंग कर दिया गया था, जिस पर समिति से जुड़े लोगों द्वारा पहले हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट की शरण ली गई थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर संज्ञान लेते हुए सरकार से जवाब मांगा था। वहीं अब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया है।

इस मामले में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि सरकार ने समिति को ठोस आधार पर भंग किया है। उन्होंने कहा कि इसमें जल्द नई समिति बननी चाहिए, जिसकी सिफारिश कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static