पत्थर तो डाल दिया, सड़क बनाएगा कौन?

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 12:28 PM (IST)

लहरागागा (गर्ग, जिंदल): खाई रोड के करीब 1 किलोमीटर लंबे रास्ते में व विभिन्न जगहों पर टूट चुकी सड़कों को बनाने के लिए बेशक नगर कौंसिल ने पत्थर तो डाल दिया लेकिन अभी तक प्रीमिक्स नहीं डाला गया, जिसके चलते शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त जगह पर पैदल चलना तो दूर की बात है साइकिल-स्कूटर, मोटरसाइकिल व अन्य दोपहिया वाहन लेकर चलना किसी हादसे को निमंत्रण देना है, दूसरी तरफ उक्त रास्तों पर जब कोई भी बड़ा वाहन ट्रक आदि गुजरते हैं तो उस समय कोई भी पत्थर टायर से टकराकर किसी भी हादसे को अंजाम दे सकता है। ऐसे हादसे कई बार हो भी चुके हैं लेकिन प्रशासन मौन है। खाई रोड से प्रत्येक दिन हजारों लोगों व वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। उक्त मामले को शहर के लोग कई बार नगर कौंसिल के ध्यान में ला चुके हैं, लेकिन कोई असर नहीं हुआ।लोगों में चर्चा है कि अगर नगर कौंसिल द्वारा करोड़ों रुपए शहर के विकास पर खर्च करने के दावे किए जा रहे हैं तो उक्त सड़कों का काम क्यों नहीं करवाया गया। 

लोगों का यह भी कहना है कि अगर नगर कौंसिल ने सड़क बनानी ही नहीं थी तो पत्थर क्यों डाला गया। हैरानी की बात यह भी है कि स्थानीय नगर कौंसिल में कार्यकारी अधिकारी व जे.ई. की कुर्सी लंबे समय से खाली पड़ी हुई है, जिसके चलते लोगों को नगर कौंसिल से संबंधित कार्य करवाने के लिए परेशानी हो रही है। अभी तक किसी भी अधिकारी को एडीशनल चार्ज नहीं दिया गया, जिससे प्रतीत होता है कि सरकार लहरा को अपना हिस्सा ही नहीं मान रही है। उक्त मामले को लेकर जब नगर कौंसिल के सीनियर उपाध्यक्ष महेश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कार्यकारी अधिकारी व जे.ई. न होने के कारण उक्त कार्यों में देरी हो रही है। मामले को पूर्व मुख्यमंत्री बीबी राजिंद्र कौर भट्ठल के ध्यान में ला दिया गया है। जल्द ही कार्यकारी अधिकारी व जे.ई. आने पर सड़कें बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News