यहां पर्ची पर हस्ताक्षर करने से कतरा रहे डाक्टर,पढ़ें खबर

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 11:19 AM (IST)

 

शिमला : आई.जी.एम.सी. में मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां देने के लिए पर्ची पर हस्ताक्षर करने में डाक्टर कतरा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार को आई.जी.एम.सी. में सामने आया। यूरोलॉजी वार्ड में जब हरी राम मरीज के साथ आए तीमारदार ने स्वास्थ्य कार्ड के ऊपर नि:शुल्क दवाइयां लेनी चाही तो उसे डाक्टर के हस्ताक्षर की जरूरत पड़ी। वार्ड में सिर्फ नर्स ने ही हस्ताक्षर किए और उसके बाद तीमारदार को सी.एम.ओ. के पास भेज दिया। सी.एम.ओ. के पास जब तीमारदार आया तो उसे पूछा गया कि इसमें डाक्टर के हस्ताक्षर क्यों नहीं करवाए है। उसने  कहा कि डाक्टर ने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया है।

नर्स ने कहा कि सीधे ही सी.एम.ओ. से हस्ताक्षर करवाओ। यह बात सुनकर सी.एम.ओ. भी हरकत में आए और उसे वापस डाक्टर के पास हस्ताक्षर करने के लिए भेज दिया। सवाल यह है कि डाक्टर के जब पर्ची पर हस्ताक्षर करने की अनुमति है तो वे पर्ची पर हस्ताक्षर क्यों नहीं कर रहे। सरकार ने नि:शुल्क दवाइयां देने की सुविधा तो अस्पताल में दे दी है लेकिन मरीज को इसका फायदा नहीं हो रहा है। यहां पर कभी मरीजों को हैल्थ कार्ड में दवाइयां नहीं मिलती है तो कभी अस्पताल के अंदर मिलने वाली नि:शुल्क दवाई नहीं मिल रही है। लोगों का कहना है कि जब सरकार ने अस्पताल में नि:शुल्क दवाइयों का प्रावधान किया है तो मरीजों को इसका फायदा मिलना चाहिए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News