कैदी से नशे की गोलियां, हवालाती से मोबाइल बरामद

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 09:58 AM (IST)

फिरोजपुर (कुमार, मल्होत्रा): पंजाब की जेलों में आज भी मोबाइल फोन का नैटवर्क  जारी है और अभी तक पाकिस्तान से हैरोइन मंगवाने वाले पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान एक ही बात सामने आती है कि पकड़ी गई हैरोइन जेल में से मोबाइल फोन पर संपर्क करके मंगवाई गई थी।

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि बेशक इस नैटवर्क  को कंट्रोल करने में सरकार ने बड़े स्तर पर प्रयास किए हैं, मगर आज भी कई जिलों में मोबाइल फोन नैटवर्क  जारी है, इसी  के तहत केन्द्रीय जेल फिरोजपुर में जेल सुपरिंटैंडैंट के आदेशों पर अचानक सर्च अभियान चलाया गया।

थाना सिटी के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर जसवीर सिंह ने बताया के स्पैशल सर्च ऑप्रेशन के दौरान केन्द्रीय जेल फिरोजपुर की बैरक नंबर 5 में बंद कैदी राजा राम से 139 गोलियां बरामद हुई हैं, जोकि नशे की मालूम होती हैं। जेल सुपरिंटैंडैंट द्वारा भेजी गई लिखित शिकायत में बताया गया है कि सर्च ऑप्रेशन के दौरान हवालाती बलजिन्द्र सिंह से एक मोबाइल फोन सिम और फोन की बैटरी बरामद हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना फिरोजपुर शहर में मामला दर्ज किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News