पाकिस्तान के खिलाफ गरजा ''गब्बर'' का बल्ला, टूटा युवराज का यह खास रिकाॅर्ड

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 12:27 AM (IST)

नई दिल्लीः इंग्लैंड दाैरे पर फ्लाॅप होने के बाद शिखर धवन को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा। लेकिन उन्होंने एशिया कप में बड़ी पारियां खेल आलोचकों के मुंह बंद कर दिए। धवन ने बुधवार को सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच के दाैरान शतकीय पारी खेली। उन्होंने 100 गेंदों में 16 चाैकों आैर 2 छक्कों की मदद से 114 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने हमवतन 'सिक्सर किंग' युवराज सिंह का रिकाॅर्ड तोड़ दिया। 
PunjabKesari

क्या टूटा युवराज का रिकाॅर्ड
दरअसल, धवन ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में शतक के मामले में युवराज को पीछे छोड़ दिया है। धवन के बल्ले से निकला यह 15वां शतक था, वहीं युवराज ने 14 शतक लगाए हैं। इस तरह धवन अब भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं युवराज अब छठे नंबर पर आ गए। इसके अलावा युवराज ने 14 शतक 295 मैच खेलकर लगाए थे, तो वहीं धवन ने महज 109 मैचों में ही 14 से ज्यादा शतक लगा दिए। 
PunjabKesari

अब सहवाग का रिकाॅर्ड खतरे में 
धवन की खतरनाक फाॅर्म के कारण पूर्व ओपनर विरेंद्र सहवाग का रिकार्ड भी खतरे में पड़ गया है। सहवाग के नाम 241 मैचों में 15 शतक हैं आैर अभी धवन उनकी बराबरी पर हैं, लेकिन जैसे ही धवन एक आैर शतक लगा देंगे तो वह शतकों के मामले में सहवाग से आगे निकल जाएंगे। 
PunjabKesari

भारत के लिए सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
सचिन तेंदुलकर- 49 शतक
विराट कोहली 35 शतक
साैरव गांगुली- 22 शतक
रोहित शर्मा- 19 शतक
शिखर धवन/वीरेंद्र सहवाग- 15 शतक

हांगकांग के खिलाफ जड़ चुके हैं शतक-
इससे पहले धवन ने 18 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ हुए मैच में 127 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद 19 को पाकिस्तान के खिलाफ 46 आैर बांग्लादेश के खिलाफ 40 रनों की पारी खेली।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News