मनाली-चंडीगढ़ NH पर पहुंचा ब्यास नदी का पानी, ट्रैफिक डायवर्ट

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 03:46 PM (IST)

मंडी (नीरज): शनिवार से हो रही भारी बारिश के कारण मंडी जिला में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है। नदी-नालों के जलस्तर में अत्याधिक इजाफा हुआ है। दवाड़ा के पास ब्यास नदी का पानी नैशनल हाईवे पर पहुंच गया है जिस कारण यहां दोनों तरफ से ट्रेफिक को रोक दिया गया है। ट्रेफिक रोकने के कारण हाईवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया है। बता दें कि मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर दवाड़ा के पास जो सड़क है वो बिल्कुल ब्यास नदी के साथ है। 

यहां अकसर जलस्तर बढ़ने से पानी हाईवे पर आ जाता है। हाल ही में बरसात के मौसम में भी यहां कई बार पानी आने के कारण ट्रैफिक रोकना पड़ा था और आज एक बार फिर से यह निर्णय लेना पड़ा है। एसडीएम सदर डा. मदन कुमार ने बताया कि जलस्तर के थोड़ा कम होने का इंतजार किया जा रहा है। यदि थोड़ी देर में जलस्तर कम नहीं हुआ तो फिर ट्रैफिक को दूसरे मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा। बता दें कि जहां सड़क पर पानी आया है उससे कुछ ही दूरी पर लारजी बांध है। लारजी बांध से बीती रात से भारी पानी छोड़ा गया है क्योंकि बारिश के कारण यहां का जलस्तर काफी बढ़ गया है और सिल्ट भी काफी एकत्रित हो गई है। जिस कारण बिजली का उत्पादन भी ठप्प हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News