यहां लाखों रुपए से बने भवन का लोगों को नहीं मिल रहा लाभ

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 09:51 AM (IST)

बिलासपुर : घुमारवीं विधानसभा के तहत आने वाली ग्राम पंचायत औहर में पर्यटन विभाग मंडी के सौजन्य से अरसा एक साल पहले पर्यटन भवन का निर्माण करवाया गया था। तत्कालीन घुमारवीं विधानसभा के विधायक राजेश धर्माणी द्वारा उद्घाटन किया गया था। भवन पर लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद लोगों को इसका कोई भी लाभ नहीं मिला। लाखों रुपए से निर्मित भवन आज बेसहारा पशुओं व रंगड़ों का अड्डा बन चुका है। भवन के चारों ओर जंगल बन चुका है। अगर विभाग इस मामले को गंभीरता से नहीं लेता है तो कुछ दिन बाद भवन की हालत खस्ता हो सकती है।

पंचायत की प्रधान कमला संधू, पूर्व पंचायत प्रधान जगतराम शर्मा, बाबू, प्रेमलाल, वीना, पूर्व वार्ड सदस्य मुनिलाल धीमान, इंद्र सिंह ठाकुर, महिला मंडल की प्रधान कश्मीरी देवी व कौशल्या ठाकुर, हुक्म सिंह ठाकुर, जगदीश दिनेश, वार्ड सदस्य विजय सिंह चंदेल व हेतराम आदि ने पर्यटन विभाग के उच्च अधिकारियों से अनुरोध किया है कि पर्यटन भवन को खोल जाए ताकि यहां पर लोग ब्याह-शादियां आदि कार्यक्रम आयोजित कर सकें ताकि पर्यटन विभाग को भी आमदनी हो सके और जनता को भी लाभ मिल सके। इस बारे में पर्यटन विभाग मंडी से अधिकारी पंकज शर्मा ने बताया कि जल्दी ही औहर के पर्यटन भवन को जल्दी ही चालू कर दिया जाएगा ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News