जाली मार्के लगाकर वस्तुएं बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 08:59 AM (IST)

मानसा(जस्सल): भोले-भाले लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करके मोटे रुपए कमाने वालों के खिलाफ पुलिस व सेहत विभाग की सांझी टीम ने कार्रवाई करते स्थानीय शहर के एक घर में बने गोदाम में छापा मारकर बड़ी संख्या में मिलावटी घी, कुकिंग ऑयल व ब्रांडिड कंपनियों के मार्के बरामद करके दुकानदार समेत 3 व्यक्तियों पर मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके 3 दिन का पुलिस रिमांड ले लिया गया है।

डी.एस.पी. सिमरनजीत सिंह लंग ने बताया कि जिला पुलिस प्रमुख मनधीर सिंह के दिशा-निर्देश के अनुसार जिला पुलिस की तरफ से बुरे अनसरों विरुद्ध शुरू की मुहिम के तहत शहर के वन-वे ट्रैफिक रोड स्थित एक दुकान पर गोदाम में पुलिस व सेहत विभाग ने संयुक्त रूप में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में मिलावटी देसी घी और कुकिंग ऑयल बरामद किया है। थाना सिटी-2 के प्रमुख अमनदीप सिंह के नेतृत्व में की छापेमारी दौरान पता चला कि यह माल अक्सर गांवों या छोटी दुकानों पर सप्लाई किया जाता था, जहां से ये व्यक्ति इस माल को ब्रांडिड नामी कंपनियों वेरका, टाटा, टाइड, अमूल, ब्रिटानिया, मिल्क फूड आदि का बता कर हाथों-हाथ थोक के भाव बेचते थे। 

पुलिस को दुकान में से एक चूल्हा व सिलैंडर भी मिला है, जिसके द्वारा यह माल तैयार करके पैकेटों में बंद करके बाजार में नामी कंपनियों के नाम नीचे बेचा जा रहा था। डी.एस.पी. लंग ने बताया कि प्रवीन कुमार, अजे कुमार पुत्तरान सुरेश कुमार निवासी वन-वे ट्रैफिक रोड मानसा व जीता सिंह पुत्र दीप चंद निवासी रामबाग रोड मानसा रामबाग रोड मानसा में प्रवीन कुमार के घर गोदाम बनाकर जाली घी, नमक, चाय पत्ती, झाड़ू वगैरा पर बड़ी कंपनियों के मार्के लगाकर मानसा व अन्य साथ लगते शहरों में बेचते हैं ।

पुलिस पार्टी व संदीप सिंह फूड सेफ्टी अफसर मानसा को साथ लेकर परवीन कुमार के घर रामबाग रोड मानसा से उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके कब्जे में से नर्मदा प्योर घी 10 लीटर, देसी घी 10 किलो, देसी घी वेरका पंजाबी 107 पैकेट, पंजाब शक्ति घी 10 जार, राजधानी वनस्पती घी 48 टीन, 26 टीन अन्य घी, 2 गट्टे प्लास्टिक पारदर्शी रंग गुलाबी व नीला सर्फ दाना, 2 गट्टे प्लास्टिक रंग सफेद सर्फ, दो गट्टे खुले जिनमें बंद पैकेट मार्का टाइड सर्फ, एक गट्टा रैपर रंग संतरी वजनी 60 किलो, एक गट्टा प्लास्टिक जिसमें रैपर मार्का टाइड सर्फ वजनी करीब 10 किलो बरामद करवा कर मुकद्दमा थाना सिटी 2 मानसा में दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। 

पूछताछ दौरान यह बात सामने आई कि वे दिल्ली, लुधियाना व अन्य बड़े शहरों में से बड़ी कंपनियों के मार्के हासिल करके जाली घी, चाय, नमक, झाड़ू आदि पर मार्के लगाकर आगे विभिन्न शहरों में बेचते थे। आखिर में उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्तियों में से प्रवीन कुमार को गिरफ्तार करने उपरांत अदालत में पेश करने पर तीन दिन का पुलिस रिमांड ले लिया गया है, जबकि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी मुहिम शुरू की हुई है। उन्होंने कहा कि पूछताछ दौरान दोषियों से और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News