नई टिहरी और उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों को फिल्मी पर्दे पर देख दर्शक हुए खुश

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 02:51 PM (IST)

नई टिहरीः नई टिहरी के त्रिहरि सिनेमा हॉल में प्रसिद्ध निर्देशक श्रीनारायण सिंह की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के पहले दिन तीनो शो हाउसफुल रहे। नई टिहरी और उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों को पर्दे पर देखकर दर्शक खुश हो गए। नई टिहरी और टिहरी झील की लोकेशन को कैमरामैन ने पर्दे पर बेहतरीन तरीके से उकेरा है।

शुक्रवार को फिल्म का त्रिहरि सिनेमा हॉल में निवर्तमान पालिकाध्यक्ष उमेशचरण गुसाईं और सीडीओ आशीष भटगांई ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। फिल्म में शाहिद कपूर गढ़वाली वकील एसकेपी (सुशील कुमार पंत), श्रद्धा कपूर बुटीक संचालिका नौटी (ललिता नौटियाल), दिव्यांदु शर्मा प्रिटिंग और पैकेजिंग चलाने वाले लघु उद्यमी एसएमपी (सुंदर मोहन त्रिपाठी) की भूमिका में है। 

हॉल के संचालक गुप्ता ने बताया कि उम्मीद है कि इस पूरे सप्ताह फिल्म को देखने के लिए दर्शक आएंगे। कहानी के अनुसार यूके प्रिंटर और पैकेजिंग का उद्योग शुरू करने वाले त्रिपाठी का भारी-भरकम बिजली का बिल आता है, जिस कारण वह तनाव में आत्महत्या कर लेते हैं। इसके बाद एसके बिजली उपभोक्ता मंच में अपने दोस्त की लड़ाई लड़कर उन्हें न्याय दिलाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static