ATM से अवैध रूप से 18 लाख रुपये निकालने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, बैंक प्रबंधक संदेह के घेरे में

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 02:18 PM (IST)

मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को बताया कि उन्होंने शामली जिले में बैंक प्रबंधक की मिलीभगत से एक एटीएम से अवैध रूप से 18 लाख रुपये से अधिक की राशि निकालने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि बंटी खेड़ा इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा के एटीएम से चेतन कुमार ने अवैध रूप से 18,37,300 रुपये निकाल लिया। कुमार ने बताया कि बैंक प्रबंधक रोबिन बंसल ने एटीएम से पैसे निकालने में चेतन कुमार की सहायता की और पुलिस जांच में उसकी संभावित संलिप्तता का पता चलने के बाद से ही वह फरार चल रहा है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बैंक प्रबंधक ने कुमार को एटीएम के बारे में जानकारी दी और उसको खोलने के लिए पासवर्ड बताया। इस साल चार मार्च को हुई इस घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static