किसानों ने रंगे हाथों पकड़ा पानी चोरी का मामला

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 11:15 AM (IST)

मलोट(जुनेजा): ईनाखेड़ा माइनर में से अवैध तौर पर पानी चोरी का मामला गांव ईनाखेड़ा व गांव मलोट के किसानों ने रंगे हाथों पकड़ा है और चोरी कर रहे किसान को पाइप सहित पुलिस हवाले कर दिया है। थाने में एकत्रित हुए गांव ईनाखेड़ा के किसानों गुरनाम सिंह, महादीप सिंह, तेजिन्द्र सिंह लड्डू, लखविन्द्र सिंह, मक्खण सिंह, बाज सिंह, मैंबर दलजीत सिंह व सुखबलजिन्द्र सिंह ने बताया कि उनके खेतों को ईनाखेड़ा माइनर मोघा नंबर 12,010 द्वारा पानी लगता है। पिछले कई दिनों से पानी के घटने कारणगांव के समूह किसान माइनर की सफाई कर रहे थे।

इस दौरान ही उनको गांव मल्लवाला के क्षेत्रफल में लगाई 2 अवैध पाइपें मिलीं, जिस संबंधी पड़ताल करने पर पता लगा कि 45 एकड़ क्षेत्रफल में चोरी के पानी के साथ सिंचाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि गांव वासियों ने कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी पानी चोरी होने संबंधी अवगत करवाया, परन्तु अधिकारियों ने कभी भी गंभीरता से इस तरफ ध्यान नहीं दिया। इस अवसर पर गांव निवासी जगप्रीत सिंह को पकड़ी गई पाइपों सहित थाना सदर में लेकर आए, जहां उसकी ओर से अपने चाचे सहित अन्य का नाम भी लिया जा रहा है जो उसके साथ मिलकर चोरी के पानी के साथ अपनी फसल पालते हैं। पुलिस ने इस मामले पर बनती जांच व कार्रवाई आरंभ कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News