पंजाब के 5 जिलों में खुलेगी नई डाइट

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 10:46 PM (IST)

अमृतसर(दलजीत): शिक्षा विभाग ने पंजाब के 5 जिलों में नई जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्था (डाइट) खोलने का फैसला लिया है। विभाग द्वारा इस संबंध में पुरानी डाइटों के अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। 

जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा बरनाला, पठानकोट, फाजिल्का, तरनतारन और मोहाली में 5 नई मंजूर डाइटों का निर्माण शुरू किया जा रहा है। विभाग द्वारा उक्त डाइटों की अध्यक्षता के लिए तरनतारन डाइट की जिम्मेदारी पिं्रसीपल डाइट वेरका, पठानकोट की जिम्मेदारी पिं्रसीपल डाइट गुरदासपुर, बरनाला की जिम्मेदारी पिं्रसीपल डाइट संगरूर, फाजिल्का की जिम्मेदारी पिं्रसीपल डाइट फिरोजपुर और मोहाली का काम पिं्रसीपल डाइट रोपड़ को सौंपा गया है। इससे पहले पंजाब में 17 डाइटें पहले ही काम कर रही थीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News