खन्ना: 230 रुपए में बेचा जा रहा 22 क्विंटल नकली देसी घी बरामद

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 05:24 PM (IST)

खन्ना(संजय गर्ग):  पंजाब में चल रहे स्वास्थ्य तंदुरुस्त मिशन के अंतर्गत आज फूड सेफ्टी टीम लुधियाना की अाेर से बड़ी कार्यवाही करते खन्ना में 22 क्विंटल ऐसा नकली देसी घी बरामद किया है, जो दुकानदारों को सिर्फ़ 230 रुपए प्रति किलो के हिसाब के साथ बेचा जा रहा था। यह सारा नकली घी हरियाणा के शहर कैथल से आया था और सूचना यह भी है, कि छापेमारी के दाैरान सेहत टीम ने पकड़े गए व्हीकल और घी बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक को आगे वाली कार्यवाही के लिए पुलिस हवाले कर दिया है। फूड सेफ्टी अधिकारी डा. योगेश गोयल ने पंजाब को जानकारी देते बताया कि उनको हरियाणा से नकली देसी घी पंजाब के अलग-अलग शहरों अंदर स्पलाई किए जाने की सूचना मिली थी। 

इस पर जिला सेहत अधिकारी डा. आदेश कंग की निगरानी में आज यह कार्यवाही करते हुए खन्ना में नकली देसी घी के साथ भरे एक वाहन को काबू कर लिया गया। उन्होंने बताया कि जांच में पता लगा है, कि कैथल और कुरुक्षेत्र में अलग-अलग नकली ब्रांड लगाके तैयार किए जाते इस घी को सिर्फ़ 230 रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि खन्ना शहर में ओर भी नकली और मिलावटी खाने वाले पदार्थ बेचे जाने की सूचना बाद में आज सेहत विभाग बड़ी कार्यवाही में लगा हुआ है और अलग-अलग स्थानों पर जाकर तेल, नमक आदि के 10 सैंपल लिए जा चुके हैं और यह कार्यवाही देर रात तक जारी रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News