बैजनाथ-पपरोला नपं में खुले में जलाया जा रहा कूड़ा

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 02:27 PM (IST)

बैजनाथ : बैजनाथ-पपरोला नगर पंचायत को डंपिंग साइट की आस लगाए बैठे लंबा समय बीत गया है। ऐसे में सफाई कर्मचारी कचरे को बिनवा खड्ड के किनारे खुले में फैंक रहे हैं तथा वहीं पर कूड़े को जलाया जा रहा है। वीरवार को पूरा दिन कूड़ा जलता रहा और इससे बदबू चलती रही। बैजनाथ-पपरोला नगर पंचायत स्वच्छता की धज्जियां उड़ा रही है। ऐसा तो नहीं कि प्रशासन को इस बारे में जानकारी न हो, लेकिन बैजनाथ-पपरोला नगर पंचायत को डंपिंग साइट न होने का कारण नगर पंचायत के कूड़े को खड्ड के किनारे फैंक दिया जाता है।

हैरानी की बात तो यह है कि नगर पंचायत के अधिकारी आंखें बंद करके बैठे हैं। कुछ समय पहले, पहले वाले उपमंडल अधिकारी ने कूड़े को न जलाने की हिदायत दी थी तो कर्मचारियों ने कूड़ा जलाने की जगह बदल दी। पहले कूड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के रेलवे लाइन के साथ जलाया जाता था और अब खीरगंगा घाट के पास जलाया जा रहा है। हर रोज सुबह कचरे को आग लगाई जाती है। ऐसे में कूड़ा दिनभर जलता रहता है, जिससे बदबू आती है और राष्ट्रीय राजमार्ग से जाने वाले राहगीरों व वाहनों चालकों को मुंह पर रुमाल रखकर गुजरना पड़ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News