राजस्थान में भी है मिनी कश्मीर, देखिए वादियां और झीलों वाली जन्नत - Nari

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 01:14 PM (IST)

कश्मीर को यूं ही जन्नत नहीं कहा जाता। प्राकृतिक की गोद में बसा कश्मीर नेचर लवर्स की सबसे पसंदीदा जगह है। मगर क्या आप जानते है कि कश्मीर की वादियों जैसा नजारा आपको दिल्ली से 600 किलोमीटर दूर बसी झीलों की नगरी उदयपुर में भी देखने को मिल सकता है। उदयपुर को नॉर्थ यानी राजस्थान का कश्मीर भी कहा जाता है। बरसात के मौसम में यहां आपको कश्मीर की वादियों का अनुभव होगा।
  
       PunjabKesari


आदिवासी बहुल दक्षिणी राजस्थान में बारिश का पानी यहां घूमने आए पर्यकटों का नजरिया या नजारों दोनों बदल देता है।  पूर्व का वेनिस कहे जाने वाले झीलों के शहर पर इन्द्रदेव की मेहरबानी देखने को मिलती है। उदयपुर शहर की नीली झीलों के चारों ओर बारिश से बदली फिजा देशी-विदेशी टूरिस्टों का मन झट से मोह लेती है।  

PunjabKesari

उदयपुर में देखने वाली फेमस जगहें

PunjabKesari
उदयपुर में लेक पैलेस देखने लायक है जो टूरिस्टों की पसंदीदा जगहों में से एक है। इसके अलावा यहां गुलाब बाग, राजमहल पैलेस , फतेह सिगर झील का नजारा आकर्षित करने वाला है। 

PunjabKesari

राजमहल पैलेस

PunjabKesari
पिछोला झील के किनारे सफेद संगमर से बना यह महलप्राचीन कला का शानदार नमूना है। इस महल को राजस्थान के विशाल महलो में से एक माना जाता है। 
PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News

static