मानेसर जमीन घोटाले का मामला, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा सी.बी.आई. कोर्ट में पेश

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 11:48 AM (IST)

पंचकूला(मुकेश): हरियाणा के मानेसर में 900 एकड़ जमीन अधिग्रहण के मामले पंचकूला की विशेष सी.बी.आई. कोर्ट में वीरवार को सुनवाई पूरी हुई। सुनवाई के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित सभी आरोपी कोर्ट में मौजूद रहे। पिछली सुनवाई में बचाव पक्ष ने कोर्ट से चार्जशीट के डाक्यूमैंट्स की मांग की थी। आज भी सी.बी.आई. ने चार्जशीट के डाक्यूमैंट्स बचाव पक्ष को नहीं सौंपे।

वहीं सी.बी.आई. कोर्ट ने सी.बी.आई. को अगली सुनवाई से पहले बचाव पक्ष को सभी दस्तावेजों को उपलब्ध करवाने के आदेश दिए हैं। अब मामले की अगली सुनवाई 4 अक्तूबर को होगी। मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कुल 34 पर आरोप हैं। आरोपियों में पूर्व सी.एम. हुड्डा के अलावा एम.एल. तायल, छतर सिंह, एस.एस. ढिल्लों, पूर्व डी.टी.पी. जसवंत सहित व कई बिल्डरों के नाम चार्जशीट में शामिल हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static