मुजफ्फरपुर केसः CBI ने ब्रजेश ठाकुर पर कसा शिकंजा, 20 खाते किए सीज

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 10:30 AM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की मुसबीतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। ब्रजेश पर लगातार सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है। गुरुवार को सीबीआई ने ब्रजेश ठाकुर के 20 खातों को सीज कर दिया है।

इसके अतिरिक्त सीबीआई ने घटना के समय के समाज कल्याण विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले पर सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट द्वारा मीडिया रिपोर्टिंग पर लगाई रोक को हटा दिया है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने स्वयं इस मामले की जांच की निगरानी करने का फैसला लिया है।

गौरतलब है कि मुंबई स्थित टाटा इंस्टीट्यूट अॉफ सोशल साइसेंज(टिस) की रिपोर्ट में इस मामले का खुलासा हुआ था। बालिका गृह मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है और पटना हाईकोर्ट इस मामले की निगरानी कर रहा था। बालिका गृह में रह रही बच्चियों का यौन शोषण करने का मामला उजागर हुआ है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static