चोरों ने भगवान के घर लगाई सेंध, मंदिर के दानपात्र पर किया हाथ साफ

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 09:01 PM (IST)

मनाली: घुड़दौड़ गांव के गणेश मंदिर में बुधवार रात चोरों ने सेंध लगा दानपात्र पर हाथ साफ  कर दिया। मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दे शातिर वहां से भागने में भी कामयाब हो गए हैं। स्थानीय लोगों को वीरवार सुबह मंदिर में जैसे ही चोरी की वारदात का पता चला तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों का कहना है कि घुड़दौड़ के गणेश मंदिर में चोरी की वारदात से सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खुल गई है। उन्होंने कहा कि वह प्रशासन से मांग करते हैं कि क्षेत्र में पुलिस की गश्त को बढ़ाया जाए ताकि घाटी में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिरों को दबोचने में कामयाबी मिल सके। गणेश मंदिर के पुजारी रोशन उर्फ  गुड्डू ने पुलिस से शीघ्र चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का आग्रह किया। वहीं पतलीकूहल पुलिस चौकी प्रभारी एस.आई. दयाराम अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि चोरों ने मंदिर में चोरी की वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया है।
PunjabKesari
पहले मंदिर की रैकी की बाद में दिया वारदात को अंजाम
शुरूआती जांच में लग रहा है कि शातिरों ने पहले मंदिर की रैकी की होगी और उसके बाद यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि चोरों ने मंदिर के मुख्य दरवाजे पर लगे ताले को लोहे की रॉड से तोड़ मंदिर में प्रवेश किया है। उन्होंने बताया कि शातिर यहां से दानपात्र को उड़ाने में कामयाब रहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मंदिर कमेटी के सदस्यों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है और जल्द ही चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिरों को दबोच लेगी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News