मीट की दुकान पर चल रहा था शराब बेचने का काला कारोबार, 22 अवैध बोतलें बरामद

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 04:48 PM (IST)

सोलन (चिनमय): सोलन पुलिस शराब माफिया पर लगातार शिकंजा कसती जा रही है। जिसके चलते वह यहां अपने गुप्तचरों को सक्रिय कर चुकी है। यह गुप्तचर पुलिस को सूचना देते हैं और पुलिस कार्रवाई अमल में लाकर उपयुक्त कार्रवाई करता है आज भी पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के समीप मीट की दुकान से शराब बेचने का काला कारोबार चल रहा है। पुलिस ने जाल बिछाया और सूचना के आधार पर आरोपी की दुकान पर औचक निरिक्षण किया तो आरोपी की दुकान से 22 अवैध शराब की बोतलें बरामद की।
PunjabKesari

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और इस सन्दर्भ में हिमाचल आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मीट मार्केट की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरक्षण में पाया गया तो दुकान अवैध शराब की 22 बोतलें बरामद की है। इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ उनका अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News