धोखाधड़ी के आरोप में 8 के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 03:10 PM (IST)

फिरोजपुर : थाना गुरुहरसहाय की पुलिस ने सुरजीत सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह निवासी गांव कोटली तहसील जगराओ जिला लुधियाना के बयान पर 8 लोगों के खिलाफ ईगल रीयल अस्टेट इनफ्रास्ट्रक्चर इंडिया लिम. नाम की कंपनी में लोगों के पैसे लगवाकर वापिस ना करने के आरोप में धोखाधड़ी की धाराओं तहत मामला दर्ज किया है। मालूम हो कि इस मामलें में पुलिस के स्पैशल विंग और विजिलैंस ब्यूरों पंजाब चंडीगढ़ की तरफ से जांच करने के पश्चाात आरोपियों के खिलाफ उक्त कार्रवाई की है।

जानकारी देते हुए थाना गुरुहरसहाय के सहायक इंस्पैक्टर पवन कुमार ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में सुरजीत सिंह निवासी गांव कोटली ने बताया कि आरोपी सुरजीत सिंह एम.डी पुत्र केहर सिंह, प्रेम सिंह पुत्र बाकर सिंह, सुखदेव राज शर्मा पुत्र नगीन चंद, मुख्तैयार सिंह पुत्र महिन्द्र सिंह, बलकार सिंह पुत्र माहला सिंह, मलकीत चंद ब्रांच मैनेजर गुरुहरसहाय पुत्र हरनाम सिंह, राकेश कुमार पुत्र तरसेम लाल व जसविन्द्र सिंह ब्रांच मैनेजर जलालाबाद पुत्र कश्मीर सिंह ने रीयल अस्टेट इनफ्रास्ट्रक्चर इंडिया लिम. नाम की कंपनी में लोगों को अधिक ब्याज देने का लालच देकर पैसे की एफडी की है और अब आरोपी लोगों के पैसे वापिस ना करके उनके साथ ठगी कर रहे है। जिसके चलते आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मामलें की जांच कर रहे पवन कुमार ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में सभी आरोपियों पर मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News