मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में आज पटना HC में होगी सुनवाई, CBI सौंपेगी स्टेटस रिपोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 01:31 PM (IST)

पटनाः बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में गुरुवार को पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। सीबीआई हाईकोर्ट को स्टेटस रिपोर्ट सौंपेगी। इससे पहले रिपोर्ट ना सौंपने पर हाईकोर्ट ने सीबीआई को जमकर फटकार लगाई थी।

सुनवाई के दौरान मामले की जांच कर रहे सीबीआई के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच के लिए नई टीम गठित करने के पटना हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि नई टीम गठित करने की आवश्यकता नहीं है। इस समय नई टीम गठित करने से मामले की जांच पर बुरा असर पड़ेगा।

पटना हाईकोर्ट द्वारा इस मामले की जांच की रिपोर्टिंग करने पर रोक लगा दी है। इस फैसले के खिलाफ कुछ पत्रकारों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। पत्रकारों का कहना है कि हाईकोर्ट द्वारा लिया गया यह फैसला सही नहीं है। इस पर दोबारा विचार करने की जरूरत है। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट जल्द ही फैसला सुनाएगी। मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है। पटना हाईकोर्ट जांच की मॉनिटरिंग कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static