गोमती नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान 6 लोग डूबे, 1 की मौत 2 लापता

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 11:04 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गोमती नदी के बंधा पुल पर मूर्ति विसर्जन करने के दौरान 6 लोग डूब गए। लोगों के पानी में डूबने की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया। अचानक हुई चीख पुकार सुनकर वहां मौजूद लोगों ने डूब रहे 3 लोगों को किसी तरह बचा लिया। लेकिन बाकी 3 लोग गहरे पानी में डूब गए। जिसमें एक युवक को जिंदा निकाला गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया। लापता दो युवको को देर रात तक गोताखोरों की मदद से ढूंढ़ा गया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

प्रशासन की घोर लापरवाही को लेकर पीड़ित के परिजनों द्वारा देर रात को बंधा रोड पर जाम लगा दिया गया। इन लोगों में प्रशासन की लापरवाही को लेकर काफ़ी गुस्सा था उनका कहना था कि देर रात तक अंधेरे में ही दूसरे डूबे हुए व्यक्ति की तलाश की जा रही थी। प्रशासन की ओर से लाइट तक का इंतजाम नही किया गया है। अंधेरा होने के कारण डूबे व्यक्ति की तलाश करने में काफी असुविधा हो रही है।

वहीं घटना की जानकरी मिलते ही विधायक नीरज बोरा भी पहुंचे और लापता युवकों के परिजन से मिले और पुलिसकर्मियों को तेज काम करने की हिदायत दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static