सरकारी स्कूलों में यूनिफार्म की ग्रांट हुई दोगुनी

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 10:53 AM (IST)

चंडीगढ़(बंसल): हरियाणा के  सरकारी स्कूलों में स्कूल-यूनिफॉर्म की ग्रांट को लगभग दोगुना कर दिया गया है, जिससे 14 लाख 61 हजार बच्चों को लाभ हुआ है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पहले प्रथम कक्षा से 8वीं कक्षा तक 400 रुपए प्रति विद्यार्थी यूनिफॉर्म के लिए दिया जाता था परंतु अब प्रथम से लेकर 5वीं कक्षा तक 800 रुपए तथा 6वीं कक्षा से 8वीं कक्षा तक के विद्याॢथयों के लिए 1,000 रुपए ग्रांट शुरू की गई है। इसके अलावा हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थी-अध्यापक-अभिभावक से संबंधित विवादों का निपटारा करने के लिए ‘विवाद प्रबंधन शाखा’ की स्थापना की जा रही है।

 उन्होंने बताया कि स्कूली शिक्षा में कई सुधारात्मक कदम उठाए गए हैं। इनमें साइंस प्रोग्राम को प्रोत्साहन देने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में पिछले 2 सालों में 2300 साइंस किट वितरित की हैं। इसके अलावा 8000 किट मिडल स्कूलों में भेजी गई हैं। इसी प्रकार गणित विषय को प्रोत्साहन देने के लिए प्राथमिक स्कूलों में मैथेमैटिक्स किट भी दी जा रही हैं। मैथ-लैब, मैथ कॉर्नर व मैथ-नॉलेज क्लब स्थापित किए जाएंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static