JBT ( डी.एल.एड.) का निकला रिजल्ट, जानिए कितने हुए पास

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 07:14 PM (IST)

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मई/जून 2018 में संचालित की गई डी. एल.एड. भाग-1 बैच 2016-18 का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया है। उक्त परीक्षा में कुल 1034 परीक्षार्थी बैठे, जिनमें से 774 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 220 परीक्षार्थियों को री-अपीयर व 24 परीक्षार्थियों को फेल घोषित किया गया है। परीक्षा परिणाम 75.37 प्रतिशत रहा है। बोर्ड सचिव डा. हरीश गज्जू ने बताया कि जे.बी.टी. भाग-1 बैच 2015-17 (री-अपीयर लास्ट चांस व फेल) परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम भी घोषित किया गया है। उक्त परीक्षा में कुल 153 परीक्षार्थी बैठे जिनमें से 124 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 2 परीक्षार्थियों को री-अपीयर व 23 परीक्षार्थियों को फेल घोषित किया गया है। परीक्षा परिणाम 81.05 प्रतिशत रहा। परीक्षार्थी बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान परीक्षा परिणाम की जानकारी सुबह बजे से 5 बजे तक प्राप्त की जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News