सिपाही बहाली को लेकर अभ्यर्थियों का हंगामा, JDU प्रदेश कार्यालय के बाहर CM के खिलाफ लगाए नारे

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 11:33 AM (IST)

पटनाः बिहार में सिपाही बहाली में चयनित सैंकड़ों अभ्यर्थियों ने जदयू प्रदेश कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। 

जानकारी के अनुसार, मामला 2009 की सिपाही बहाली से संबंधित है। अभ्यर्थियों का आरोेप है कि लिखित और शारीरिक जांच की परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों को चयनित कर अलग-अलग जिला बांटा गया था लेकिन इनमें से 775 अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं की गई। 

अभ्यर्थियों के अनुसार उन्होंने इसको लेकर हाईकोर्ट में अपील की थी और हाईकोर्ट ने अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए चार महीने के बाद नियुक्ति का आदेश दिया था। इसके बावजूद भी 775 अभ्यर्थियों को नौकरी नहीं दी गई। 

अभ्यर्थियों द्वारा हंगामा करने के कारण जदयू नेता श्याम रजक कार्यालय के बाहर आए तो प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों ने उन्हें घेर लिया। जदयू नेता द्वारा इस मामले पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद अभ्यर्थियों का प्रदर्शन बंद हुआ।  
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static