आयुष्मान भारत योजना होगी 23 सितंबर से लागू

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 10:14 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक मुुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए बनाई गई आयुष्मान भारत योजना 23 सितम्बर से लागू होने जा रही है। इस योजना का राष्ट्रव्यापी लांच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची से करेंगे और उसी दिन हरियाणा में इस योजना की शुरूआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा करनाल से की जाएगी। 

यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग अतिरिक्त मुख्य सचिव आर.आर. जोवल द्वारा चंडीगढ़ से उपायुक्तों के साथ की गई वीडियो कांफ्रेसिंग में दी गई। जोवल ने बताया कि 23 सितम्बर को आयुष्मान भारत योजना के राष्ट्रीय लांच का कार्यक्रम वैब लिंक के जरिए प्रदेश के सभी जिलों में होने वाले कार्यक्रमों में दिखाया जाएगा। 

प्रधानमंत्री का संबोधन वैब लिंक के माध्यम से रिले किया जाएगा। करनाल में उस दिन होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अलावा राज्यपाल तथा स्वास्थ्य मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static