अब तीसरी आंख के पहरे में होंगे दिल्ली मंडल के रेल फाटक

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 10:11 AM (IST)

सोनीपत: दिल्ली-अम्बाला रेलमार्ग पर स्थित सफियाबाद फाटक के गेटमैन कुंदन के बदमाशों द्वारा हाथ काटे जाने के मामले में उत्तर रेलवे सुरक्षा अधिकारियों का दल मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंचा। इस दौरान उन्होंने मौके का मुआयना किया एवं आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही। वहीं, गेटमैन की सुरक्षा को लेकर रेलवे अधिकारियों ने दिल्ली मंडल की रेल फाटकों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। 

जांच करने पहुंची टीम ने स्पष्ट किया कि झगड़ा फाटक को लेकर नहीं हुआ था। रेलवे अधिकारियों की जांच के बाद मामला सामने आया कि गेटमैन द्वारा फाटक न खोलने को लेकर कोई झगड़ा नहीं हुआ था, क्योंकि जिस समय वारदात को अंजाम दिया था उस समय रेलवे फाटक पहले से ही खुली हुई थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static