SC/ST एक्ट के विरोध में ब्राह्मण कल्याण सभा ने किया अनोखा प्रदर्शन, सांसदों को दी श्रद्धांजलि (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 06:13 PM (IST)

ऊना (अमित): एस.सी./एस.टी. एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को संसद में बदलने पर ब्राह्मण कल्याण सभा ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए अनोखा प्रदर्शन किया। ब्राह्मण कल्याण सभा ऊना ने मंगलवार को एम.सी. पार्क में लोकसभा और राज्यसभा में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसदों को श्रद्धाजंलि देकर रोष प्रकट किया। ब्राह्मण कल्याण सभा ने जिन सांसदों को श्रद्धांजलि दी, उनमें लोकसभा सांसद शांता कुमार, अनुराग ठाकुर व रामस्वरूप तथा राज्यसभा के सांसद जे.पी. नड्डा, आनंद शर्मा व विप्लव ठाकुर शामिल हैं।

सांसदों के लिए तैयार की अर्थी, फोटो पर हार पहनाकर दी श्रद्धांजलि
सभा के सदस्यों ने इन 6 सासंदों के लिए अर्थी तैयार की और एस.सी./एस.टी. एक्ट को पास करने के पक्ष में होने पर इनका रामनाम सत किया। इस दौरान सभी सांसदों की फोटो पर हार पहनाए गए और फिर बाद में इन्हें श्रद्धांजलि दी गई। ब्राह्मण सभा के संरक्षक शिव कुमार वासुदेव का कहना है कि एस.एसी./एसटी एक्ट को पास करने में इन सांसदों का भी अहम योगदान है, जिन्होंने सवर्ण समाज को दबाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि यह कानून सवर्ण समाज को जेल भेजने के लिए बनाया गया है और इससे सवर्ण समाज प्रताडि़त है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News