बाबा रामदेव के भी बदले सुर: अभिषेक राणा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 10:23 AM (IST)

सुजानपुर (अश्विनी): हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव एवं प्रवक्ता अभिषेक राणा ने प्रैस बयान में कहा कि बाबा रामदेव जैसे कट्टर मोदी भक्त को भी अब केंद सरकार के खिलाफ जनाक्रोश का एहसास हो गया है, इसलिए उन्होंने भी अपने सुर बदलते हुए कहा कि वह 2019 के लोकसभा चुनावों में वह किसी के पक्ष में चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। अभिषेक राणा ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनावों से पहले कालेधन और महंगाई को लेकर बाबा रामदेव सबसे ज्यादा मुखर हुए थे और उन्होंने यह दावे किए थे कि केंद्र में मोदी की सरकार बनने पर विदेशों से काला धन भी वापस आ जाएगा और महंगाई भी छूमंतर हो जाएगी।

बाबा रामदेव अब कह रहे हैं कि अगर उनके पास सिस्टम हो तो वह 35-40 रुपए प्रति लीटर के भाव से जनता को पैट्रोल मुहैया करवाते। आखिर बाबा रामदेव ने वही बात बोली जो एक आम आदमी बोल रहा है। राणा ने कहा कि बाबा रामदेव को इस बात का एहसास हो गया है कि केंद्र में मोदी सरकार का जहाज डूबने वाला है इसलिए उन्होंने अब इस जहाज से किनारा करना ही बेहतर समझा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News