DIY Ideas: पुरानी रस्सी या फ्राई पैन से खुद बनाएं 'वॉल क्लॉक'- Nari

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 10:37 AM (IST)

मार्किट में वैसे तो आपको कई सस्ती और महंगी घड़ियां आसानी से मिल जाएगी। उन खूबसूरत घड़ियों से आप अपने घर की दीवारों को डैकोरेट कर सकते हैं। मगर यदि आप खुद की क्रिएटिविटी दिखाकर घर पर ही घड़ी बनाना चाहते हैं तो यहां से आइडिया ले सकते हैं।

PunjabKesari

अगर आप भी घर की बेकार चीजों से सुंदर और डिफरेंट घड़ियां बनाना चाहती हैं तो यहां से लें आइडिया।

PunjabKesari

पुरानी अखबार से बनाएं घड़ी

PunjabKesari

हर किसी को समय देखने के लिए एक घड़ी की जरूरत है। ऐसे में आप तस्वीर में दी गई घड़ी पर एक नजर डालें। अापको एेसी घड़ी बनाने में समय तो लगेगा ही पर अाप घर की सजावट बढ़ाने के लिए एेसी घड़ी बना सकते है।

PunjabKesari

पुराने फ्राई पैन से बनाएं घड़ी

PunjabKesari

घर में पड़ी पुराने फ्राई पैन को फेंकने से अच्छा है उस पर पेंटिंग करके घड़ी बनाई जाए। यह घड़ी आपके घर की दीवारों को नया और स्टाइलिश लुक देगी।

साइकिल के पहिए से बनाएं घड़ी

PunjabKesari

बचपन या जवानी में साइकिल तो हर किसी ने चलाई होगी। जब साइकिल के पहिए किसी काम के नहीं रहते तो उसको कवाड में बेच दिया जाता है। मगर अब आप चाहें तो इन साइकिल के पहिए से घड़ी बना सकते हैं।

रस्सी से दिखाएं क्रिएटिविटी 

PunjabKesari

घर में पड़ी रस्सी से भी आप क्रिएटिविटी दिखाकर घड़ी बना सकते हैं। इसको बनाने के लिए एक रस्सी लें। फिर इस रस्सी को गोलाई में लपेटना शुरू करें। एेसा करने से धीरे-धीरे आपकी रस्सी वाली घड़ी बन जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News

static