भांजी की शादी में आई महिला का दिन-दिहाड़े छीना पर्स

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 11:04 AM (IST)

मोगा : मोगा में लग रहा है कि लुटेरे बेखौफ सड़कों पर घूमकर दिन-दिहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस सी.सी.टी.वी. कैमरों को खंगालती फिर रही है।  आज दिन-दिहाड़े शहीदी पार्क के सामने जैन मंदिर वाली गली में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लुटेरा महिला का पर्स छीनकर भाग गया, जिसमें 10 तोले सोने के जेवरात तथा 50 हजार रुपए नकद थे। इस संबंध में थाना सिटी साऊथ पुलिस को सूचित किया गया है। सूचना मिलने पर डी.एस.पी. सिटी केसर सिंह तथा थाना सिटी साऊथ के प्रभारी जतिन्द्र सिंह पुलिस पार्टी सहित घटना स्थल पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज को खंगाला। 

पुलिस को दिए शिकायत पत्र में पीड़ित महिला मीना अग्रवाल निवासी लुधियाना ने कहा कि वह मोगा में अपनी भांजी की शादी में आई हुई है। उसने बताया कि दोपहर के समय जब शादी समारोह की तैयारियां हो रही थीं तो वह अपना पर्स लेकर गली में स्थित एक अन्य घर में जा रही थी। तभी तेजी से आए मोटरसाइकिल सवार लुटेरे युवक ने उसका पर्स छीना और फरार हो गया, जिसका पीछा उसके भाई प्रेम मित्तल ने अन्य युवकों के साथ इंदिरा कालोनी तक किया, लेकिन लुटेरा इतना शातिर था कि वह चकमा देकर भाग निकला। पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष गुहार लगाई कि लुटेरे को गिरफ्तार कर उनके सोने के जेवरात तथा नकदी वापस दिलाई जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News