सैफ कप: खिताब बचाने से चूका भारत, फाइनल में मालदीप से मिली 2-1 से हार

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 08:53 PM (IST)

ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में खेले गए सैफ कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा। भारत को मालदीप से 2-1 से हार मिली। इस तरह भारत खिताब को बचाने में नाकाम रहा। 

दूसरी बार मालदीप पड़ा भारी
दूसरी बार ऐसा माैका आया है जब भारत पर दूसरी बार मालदीप भारी पड़ा। इससे पहले दोनों के बीच 2008 में फाइनल में आमना-सामना हुआ था, जिसमें मालदीप ने 1-0 से मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया था। वहीं भारत 1997 आैर 2009 में मालदीप को फाइनल में हराकर खिताब जीता था।
PunjabKesari

मालदीव के लिए पहला गोल मैच के मिनट 19 में इब्राहिम हुसैन ने किया। इसके बाद पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ और 1-0 की बढ़त के सात मालदीव ने फर्स्ट हाफ का अंत किया। दूसरे हाफ में भी भारतीय स्ट्राइकर मालदीव के डिफेंस को भेदने में नाकाम रहे। लेकिन अली फसीर ने गोल कर अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।
PunjabKesari

भारत के लिए मैच का इकलौता गोल इंजरी टाइम में सुमित पासी ने किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इसके बाद मैच रेफरी ने मैच समाप्ति की घोषणा कर दी। इसी के साथ भारतीय टीम का खिताब बचाने का सपना टूट गया। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News