जी.एस.टी. व नोटबंदी ने किया हर वर्ग को बर्बाद : दुष्यंत

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 03:34 PM (IST)

हिसार(पंकेस): जी.एस.टी. और नोटबंदी से समाज का हर वर्ग प्रभावित हुआ है। आज इतने दिन बीत जाने के बाद भी आमजन, व्यापारी, छोटे दुकानदार इससे हुए नुक्सान से उभर नहीं पाए हैं। इनैलो संसदीय दल के नेता व हिसार से युवा सांसद दुष्यंत चौटाला हलका अध्यक्ष तरुण जैन के कार्यालय के सामने  कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। समारोह में तरुण जैन और ओमप्रकाश कुंडू के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने भाजपा व कांग्रेस छोड़कर इनैलो में शामिल होने की घोषणा की।

युवा सांसद ने कहा कि नोटबंदी के समय प्रधानमंत्री ने देश की जनता को आश्वासन दिया था कि इससे भ्रष्टाचार व आतंकवाद पर रोक लगेगी परंतु इतना अरसा बीतने के बावजूद भी न तो भ्रष्टाचार रुका और न ही आतंकवाद। उलटे जो पैसा बैंकों में जमा हुआ, वह भी देश के बड़े कारोबारी लेकर फरार हो गए। बिना सत्ता संरक्षण के ऐसा होना नामुमकिन है। विजय माल्या के बयान ने इस बात को पुख्ता कर दिया जिसमें उन्होंने कहा कि वे देश छोडऩे से पहले वित्तमंत्री अरुण जेटली से मिलकर आए हैं। जी.एस.टी. पर बोलते हुए सांसद चौटाला ने कहा कि इससे छोटा व्यापारी व दुकानदार बेहद परेशान है, वह इसके कारण इतना कागजी कार्रवाई में उलझ कर रह गया कि उसे अपना व्यापार करना भी मुश्किल हो गया है। 

इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र लितानी, विधायक रणवीर गंगवा, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा शिला भ्याण, राजकुमार आर्य, सतबीर वर्मा, हलका अध्यक्ष तरुण जैन, हरफूल खान भट्टी, डा. राज कुमार दिनोंदिया, बसपा प्रभारी शमशेर डाबड़ा, बसपा जिला अध्यक्ष राज कपूर पाली, अमित बूरा, इनैलो जिला प्रवक्ता मनदीप बिश्नोई, राजेंद्र चुटानी, अजमेर ढांडा, विपिन, ताराचंद बाजेका, दुर्गा दत्त, कुलभूषण शर्मा, अक्षय मलिक, शंकर गहलोत, नितिन पपनेजा, ललिता टाक, वेद अग्रवाल, कपिल कटारिया सहित भारी संख्या में गण्यमान्य मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static