Ganesh Chaturthi : घर में लाएं ऐसी बप्पा की मूर्ति और ऑफिस के लिए चुनें ऐसे गणपति

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 03:43 PM (IST)

इस बार 13 से 23 सितंबर तक गणेश चतुर्थी उत्सव मनाया जाएगा। लोग यह त्योहार बड़े धूमधाम से मनाते हैं। हर घर में गणेश चतुर्थी मनाने की तैयारियां चल रही हैं। इस दिन लोग अपने घर में गणपति बप्पा को लेकर आते हैं और अंनत चतुर्दशी तक गणेश जी की पूजा की जाती है और उन्हें भोग लगाया जाता है। घर पर गणेश जी की मूर्ति स्थापित करते समय कई बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आइए जानें इस दिन कौन-सी बातों पर गौर करना चाहिए। 

- एेसी हो गणेश जी की मूर्ति 
मिट्टी की बनी गणेश जी की मूर्ति को घर पर स्थापित करें। अगर आप बाजार से खरीदना चाहते हैं तो एेसी मूर्ति खरीदे जिसमें केमिकल का इस्तेमाल न किया गया हो। 

- इस रंग की चुने मूर्ति
घर के लिए सफेद या सिंदुरी रंग की मूर्ति शुभ मानी जाती है। इससे घर में सुख शांति बनी रहती है। 

- एेसी हो बप्पा की सूंड
गणेशजी की मूर्ति स्थापित करते समय इस बात का ध्यान रखें कि बप्पा की सूंड बाई ओर मुड़ी होनी चाहिए। 

- कैसी हो गणेश जी की मूर्ति
PunjabKesari
मार्किट में आपको गणेश जी की खड़े हुए या आराम करते हुए की कई मूर्तियां मिल जाएगी लेकिन घर के लिए बैठे हुए गणेश जी शुभ माने जाते हैं। इससे घर में धन की बरकत बनी रहती है। अगर आप ऑफिस में गणेशजी स्थापित करना चाहते हैं तो खड़े हुए गणेशजी की प्रतिमा शुभ है। 

- मोदक और मूषक
बप्‍पा की मूर्ति ऐसी होनी चाहिए, जिसमें मोदक और मूषक दोनों हो।

- घर पर इस जगह पर लगाएं गणेश जी
घर के मेनगेट पर गणेश जी की तस्वीर लगाने से कई वास्तुदोष दूर होते हैं। 

ध्यान में रखें ये बातें 
1. इस दिन पूजा के समय पीले या सफेद कपड़े ही पहने। काले कपड़े भूलकर भी न पहनें। 
2. घर में  बहुत बड़ी गणेश जी की प्रतिमा स्थापित न करें। 
3. खुद नदी की मिट्टी से प्रतिमा बनाएंगे तो उसका फल सर्वश्रेष्ठ होगा।
4. चन्द्रमा को अर्घ्य दिए बिना व्रत का समापन न करें।
5. गणेश जी को कभी भी तुलसी जल न चढ़ाएं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya dhir

Recommended News

Related News

static