पिछली सरकार के 250 खिलाड़ियों को रोजगार देना हमने शुरू किया: विज

punjabkesari.in Monday, Aug 20, 2018 - 09:58 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): नेता प्रतिपक्ष व इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला द्वारा हरियाणा में नशा बिक्री पर बीजेपी नेताओं के विरुद्ध दिए बयानों व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मृत्यु उपरान्त बीजेपी के नेताओं पर उठए सवालों पर पलटवार हरियाणा के स्वास्थ्य व खेल मंत्री अनिल विज ने किया है। पंजाब केसरी के चंडीगढ़ प्रतिनिधि चंद्र शेखर धरणी से एक्सक्ल्यूसिव बातचीत में विज ने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पांच तत्व में विलीन होने पर इनेलो को राजनीती करना शोभा नहीं देता। प्रस्तुत है खास बातचीत के प्रमुख अंश-

प्रश्न -
अभय चौटाला ने एसवाईएल को लेकर बीएसपी के साथ 8 सितम्बर को बंद का आह्वान किया है। 
उत्तर -इनैलो केवल अपनी पार्टी के संकट जूझने का प्रयास कर रही है कभी कस्सी से नदी खोदने चले जाते हैं तो कभी झूठी गिरफ्तारियां देने चले जाते हैं। वह जो कुछ भी करे लेकिन कानून व्यवस्था के खिलाफ कोई कार्य नहीं करने दिया जाएगा। 

एशियन गेम्स: हरियाणवी लगा रहे पदकों की झड़ी, सरकार कर रही इनामों की बारिश

प्रश्न - इनैलो का कहना है की बीजेपी और कुछ प्रभावशाली लोग एसवाईएल पर झूठ बोल रहे हैं जिसका खुलासा वह विधानसभा के पटल पर करेंगे। 
उत्तर -अभय को लगता है की वे सबसे समझदार है यह उनकी ग़लतफ़हमी है। हमारे मुखयमंत्री ने एसवाईएल को लेकर कोर्ट में एसवाईएल की सही स्थिति से अवगत करवाया है। 

विनेश फौगाट ने भी जीता एशियन गेम्स में गोल्ड, अवार्ड के साथ मुंह मांगी नौकरी देगी सरकार

प्रश्न - खिलाड़ी जो मैडल लाए हैं या ला रहे है उनको कब तक रोजगार दे दिया जाएगा। 
उत्तर - हमने इसके लिए प्रक्रिया पूर्ण का ली है। जल्द ही नोटिफिकेशन जारी की जाएगी जो पूर्ण रूप से पारदर्शी होगी। लगभग 250 ऐसे खिलाड़ी हैं जो पिछली सरकार के हैं हमने उनको रोजगार देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

प्रश्न - लोगों की शिकायत है की रि एम्प्लॉइमेंट के डॉक्टर ड्यूटी से अक्सर गायब रहते हैं। 
उत्तर - हरियाणा में सेवनिवरित होने  के बाद  री एम्प्लॉईमेंट के तहत स्वास्थ्य विभाग में लगे 81 डॉक्टर्स के कामकाज की  जांच व समीक्षा होगी। री एम्प्लॉईमेंट में लगे डॉक्टर्स के ओ पी डी रिकॉर्ड की जांच कर डायरेक्टर जरनल हेल्थ से रिपोर्ट तलब की गई हैै।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static