गिरफ्तार करने आए पुलिस कर्मियों और 1 व्यक्ति को गांव वासियों ने किया नजरबंद

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 06:38 PM (IST)

धूरी(संजीव जैन): हलके के गांव पुनांवाल के एक व्यक्ति और उसकी पत्नी को गैर कानूनी ढंग से गिरफ्तार करने के लिए नाभा से आए एक ए.एस.आई. और 2 हवलदारों सहित एक अन्य व्यक्ति को गांव वासियों द्वारा नजरबंद किए जाने का मामला सामने आया है। वहीं एस.एच.ओ. नाभा सुखराज सिंह ने गिरफ्तारी करने को लगाए जा रहे आरोपों को गलत बताते हुए कुछ और ही कहानी बयां की है।

गांव पुनांवाल के गुरजंट सिंह पुत्र तेजा सिंह की पत्नी परमजीत कौर कुछ महीने पहले मनजीत सिंह पुत्र बिंदर सिंह निवासी बखतड़ी (भवानीगढ़) के साथ नाभा में जाकर रहने लगी थी। गुरजंट सिंह द्वारा इस संबंधी उस समय थाना सदर धूरी में की गई शिकायत के सिलसिले में जब उसकी पत्नी परमजीत कौर को बुलाया गया, तो उसने अपने पति के साथ जाने से साफ इंकार करते हुए अपनी मर्जी से मनजीत सिंह के साथ जाने व रहने की बात 
कबूल की थी। 

परमजीत कौर और उसके पति के चचेरे भाई बलवंत सिंह के अनुसार बेशक वह पहले अपनी मर्जी से मनजीत सिंह के साथ गई थी, लेकिन बाद में जब वह वापिस अपने पति के पास पुनांवाल जाने की बात करती थी, तो मनजीत सिंह उसे मार देने की धमकी देकर अपने परिवार से संपर्क नहीं करने दे रहा था। किसी तरह से वह कोई कागजात धूरी से लेकर आने की बात कहकर वापिस आकर अपने पति के साथ गांव पुनांवाल में ही रहने लगी थी।

गत सायं थाना नाभा से ए.एस.आई. साधा सिंह तथा दो हवलदारों ने मनजीत सिंह सहित गांव पुनांवाल में आकर जब परमजीत कौर और उसके पति गुरजंट सिंह को गाड़ी में धक्के से बैठाकर ले जाने की कोशिश की, तो गांव वासियों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया।

गांव वासियों ने न सिर्फ मनजीत सिंह की जमकर पिटाई की, अपितु उन्होंने पुलिस वालों को काफी बुरा भला भी कहा। परमजीत कौर जिसके तीन छोटे-छोटे बच्चे बताए जा रहे हैं, के पति के साथ गांव वासियों की हमदर्दी के चलते पुलिस वाले अपनी इस कोशिश में नाकाम रहे। परमजीत कौर के अनुसार मनजीत सिंह उससे खाली कागजों पर धक्के से डरा धमका कर अंगूठा भी लगवा लेता था। बाद में गांव वासियों ने तीनों पुलिस कर्मचारियों व मनजीत सिंह को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। 

इस संबंधी थाना सदर धूरी का बतौर एस.एच.ओ. कार्यभार देख रहे थानेदार बलविंदर सिंह ने परमजीत कौर के पति गुरजंट सिंह द्वारा दी गई शिकायत और परमजीत कौर के अपनी मर्जी से मनजीत सिंह के साथ जाने संबंधी पिछले समय दिए गए बयान की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि कल वह कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तीनों पुलिस कर्मचारियों और मनजीत सिंह को गांव से ले आए थे। उन्होंने कहा कि अब नए तथ्यों के सामने आने के चलते मामले की पड़ताल के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

इस संबंधी थाना नाभा के प्रमुख सुखराज सिंह के अनुसार कुछ दिन पहले परमजीत कौर द्वारा थाना नाभा में एक शिकायत दी गई थी। उस शिकायत में इसने मनजीत सिंह को अपना पति बताते हुए लिखा था कि उसका पति मनजीत सिंह ड्राईवर का काम करता है तथा अक्सर घर से बाहर रहता है। इस दौरान जब उसका कथित पति मनजीत सिंह घर में नहीं था, तो उनके घर से डेढ़ लाख रुपए नकदी और अढाई तोले सोने के गहने चोरी हो गए थे। शिकायत के कुछ दिन बाद ही उसने यह कह कर अपनी शिकायत वापिस ले ली थी, कि उसका कथित पति मनजीत सिंह कोई कार्रवाई नहीं चाहता है। 

थाना प्रमुख सुखराज सिंह ने बताया कि इसके बाद यह वापिस धूरी चली गई थी तथा मनजीत सिंह को यह शक था कि उक्त चोरी इसने अपने पति गुरजंट सिंह के साथ मिल कर की है। उनके अनुसार इस संबंधी मनजीत सिंह की उन्हें एक लिखित शिकायत भी प्राप्त हुई थी तथा उक्त पुलिस कर्मी इस मामले की पड़ताल के लिए पुनांवाल में परवाना देने के लिए गए थे। उन्होंने कहा कि गांव तथा परमजीत कौर की पहचान हेतू ही मनजीत सिंह इन पुलिस कर्मियों के साथ गया था। वहां गांव वासियों ने मनजीत सिंह के साथ मारपीट करते हुए पुलिस कर्मियों को भी काफी बुरा भला कहा था। उक्त मामलों में गांव वासियों और गुरजंट सिंह के चचेरे भाई बलवंत सिंह ने पुलिस पर अपने साथियों के जुर्म को छुपाने के लिए कहानी गढने का आरोप लगाया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News