फसल की रखवाली करने गए किसान का सूखे कुएं में मिला शव, हत्या की आशंका

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 04:30 PM (IST)

बांदा: जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के क्योटरा बढ़ौली गांव के एक सूखे कुएं से पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में पड़ा अधेड़ किसान का शव बरामद किया है। पुलिस को आशंका है कि किसी ने हत्या करके शव कुएं में फेंक दिया है।

बबेरू कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि किसान मइयादीन निषाद (55) आवारा जानवरों से धान के फसल की रखवाली करने कल अपने खेत गया हुआ था। सुबह घर नहीं आने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की। उसका शव खेत से 100 मीटर की दूरी पर एक सूखे कुएं में पड़ा मिला।

उन्होंने बताया कि खेत की मेड़ में बनी झोपड़ी में आधा खाना, कपड़े, मोबाइल फोन और अन्य सामान भी पड़ा था। ऐसा प्रतीत होता है किसी ने हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया हो। बहरहाल, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, किसान के परिजनों ने किसी से रंजिश या दुश्मनी होने से इंकार किया है। लेकिन, शव के हालात को देखते हुए हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static