मुजफ्फरपुर कांड: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई ब्रजेश ठाकुर की पेशी, अपनी जान को बताया खतरा

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 02:58 PM (IST)

पटना: मुजफ्फरपुर रेप कांड को लेकर मास्टरमाइंड ब्रजेश ठाकुर की पास्को कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए पेशी की गई। इस दौरान ब्रजेश ने कोर्ट को कहा कि उसकी जान को खतरा है। ब्रजेश ने कहा कि उसे माओवादियों के साथ जेल में रखा गया है। इस पर स्पेशल जज की अदालत ने दखल देने से इनकार करते हुए कहा कि सुरक्षा का मामला जेल प्रशासन का है। 

मुजफ्फरपुर कांड में ब्रजेश ठाकुर, विकास, इंदु कुमारी, चंदा देवी, हेमा मशीह, किरण कुमारी, मीनू देवी, नेहा कुमारी, मंजू देवी सहित रवि रौशन आरोपी हैं। इन सभी को पुलिस ने 2 जून को हिरासत में लिया गया था।

गौरतलब है कि, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस की टीम ने मुजफ्फरपुर बालिका आश्रय गृह की सोशल ऑडिट रिपोर्ट समाज कल्याण विभाग को सौंपी थी। रिपोर्ट में बच्चियों के साथ गलत व्यवहार की शिकायतें मिली थी। इसके बाद यह मामला सामने आया और 34 से ज्यादा बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static