IGNOU ने तीसरी बार बढ़ाई एडमिशन की लास्‍ट डेट,  ऐसे करें अप्लाई

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 12:16 PM (IST)

नई दिल्ली:  इंदिरा गांधी नैशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने जुलाई 2018 की एडमिशन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 31 अगस्‍त कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार ग्रेजुएट, पोस्‍ट ग्रेजुएट और अन्‍य सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन डिप्लोमा कार्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इग्‍नू के नोटीफिकेशन में बताया गया है कि ये सभी एडमिशन जुलाई 2018 सत्र के अंतर्गत लिए जाएंगे। 


बता दें कि यह तीसरी बार है जब इग्‍नू ने एडमिशन लेने की आखिरी तारीख बढ़ाई है। यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र इसकी ऑफिशल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर छात्र उस कोर्स के बारे में डीटेल में जान सकते हैं जिसमें वह एडमिशन लेना चाहते हैं। 


इग्‍नू में पहली बार दाखिला लेने वाले छात्रों को वेबसाइट के होम पेज पर जाकर ऑनलाइन एडमिशन सिस्‍टम पर क्लिक करें। उसके बाद पसंदीदा कोर्स पर क्लिक करके उसके बारे में सारी डीटेल सावधानीपूर्वक पढ़ें। इसमें संबंधित कोर्स के लिए योग्‍यता, फीस डीटेल और कोर्स की अवधि आदि शामिल हैं। 

ऐसे करें अप्लाई

-. IGNOU की ऑफिशल वेबसाइट onlineadmission.ignou.ac.in/onlinerr पर जाएं। 

-. जिस कोर्स और प्रोग्राम में दाखिला चाहते हैं उससे जुड़े लिंक पर क्लिक करें। 

- जरूरी विवरण दें, Submit पर क्लिक करें। 

-एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंट भी लें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News