पूरे हरियाणा में इस दिन दी जाएगी अटल जी को श्रद्धांजलि, सीएम ने किया ऐलान

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 09:55 PM (IST)

नई दिल्ली (धरणी): नई दिल्ली में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया गया। उन्होंने बताया कि अटल जी को श्रद्धांजलि देने के लिए गांव और वार्ड स्तर तक श्रद्धांजलि दी जाएगी और यह कार्यक्रम 19 तारीख को किया जाएगा, जिसमें हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों में गांव, वार्ड, तहसील स्तर पर स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी जी को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

वहीं उन्होंने हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के स्थगन के बाद नई तारीख पर कहा कि आने वाली 7 सितंबर की तारीख की सिफारिश स्पीकर कंवर पाल गुज्जर को भेजी जाएगी। कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने की, जिसमें राज्यमंत्री कृष्ण बेदी, बाल विकास एवं महिला कल्याण मंत्री कविता जैन, पीडबलयूडी मंत्री नायब सिंह सैनी, खाद्य एवं रसद मंत्री कर्णदेव कांबोज व परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार सहित अन्य मंत्रीगण मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static