कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 04:23 PM (IST)

श्रीनगर : कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में गुरुवार को शुरू हुई मुठभेड़ अभी भी जारी है। इस मुठभेड़ में वीरवार को चार जवान घायल हुए। वहीं बांडीपुरा के हाजिन इलाके में मुठभेड़ के दौरान शरारती तत्वों द्वारा सुरक्षाबलों पर किए गए पथराव की आड़ में चार आतंकी कथित तौर पर बच निकले। लेकिन पूरे इलाके में तनाव और हिंसक झढ़पों को देखते हुए संबधित प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है।


 हाजिन बांडीपोर के मीर मोहल्ले में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना और पुलिस के एक संयुक्त कार्यदल ने तलाशी अभियान चलाया। वहां लश्कर के चार आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी। सुरक्षाबलों ने जैसे ही एक जगह आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ शुरू हो गई। लेकिन इसके साथ ही पूरे इलाके में राष्ट्रिवरोधी नारेबाजी के साथ जुलूस शुरु हो गए। बड़ी संख्या में युवक मुठभेड़ स्थल पर जमा होने लगे और उन्होंने आतंकियों को सुरक्षित भगाने के लिए पथराव किया।

PunjabKesari

 

सुरक्षाबलों ने चलाए आंसू गैस के गोले
 सुरक्षाबलों ने पहले तो संयम बनाए रखा। लेकिन जब पथराव की तीव्रता बडऩे लगी तो पुलिस कर्मियों ने भी आंसू गैस और लाठियों का इस्तेमाल कर भीड़ को खदेडऩे का प्रयास किया। इसके बाद वहां हिंसक झड़पों का दौर शुरु हो गया। हालांकि अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन संबधित सूत्रों ने दावा किया है कि हिंसक झड़पों के दौरान चारों आतंकी भाग निकले हैं।

इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंद
संबधित प्रशासन ने पूरे इलाके में घेराबंदी को सख्त करते हुए अफवाहो पर काबू पाने के लिए इंटरनेट सेवाओं के भी बंद कर दिया है।   PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News