अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर पंजाब भाजपा ने पास किया शोक प्रस्ताव

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 08:04 PM (IST)

जालंधर(राहुल): भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर भाजपा पंजाब ने प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक की अध्यक्षता में शोक प्रस्ताव पारित कर आगामी 7 दिनों तक भाजपा जिला मुख्यालयों में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित करने की घोषणा की है। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा पंजाब के महासचिव राकेश राठौर ने बताया कि आगामी 7 दिनों के सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। पार्टी कार्यालयों के ध्वज भी आधे झुके रहेंगे।

मलिक व राठौर ने अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 93 वर्षीय अटल जी के निधन से देश की राजनीति के एक सुनहरे युग का अंत हो गया है, जिसमें राजनीतिक मतभेद को मनभेद में बदलने का रुझान नहीं था। तीन बार प्रधानमंत्री व लंबे समय तक नेता विपक्ष रहे अटल जी की लोकप्रियता किसी पद की मोहताज नहीं थी, वे सर्व स्वीकार्य राजनेता व मार्गदर्शक थे। उनकी जीवटता व दृढ़ संकल्प उनकी लिखी एक कविता से स्पष्ट होता है कि
मैं जी भर जिया,
मैं मन से मंरु,
लौट कर आऊँगा,
कूच से क्यों डरूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News