संघर्ष विराम के प्रयासों के बीच इस्राइल ने गाजा प्रतिबंधों में दी ढील

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 12:50 PM (IST)

यरुशलमः इस्राइल ने गाजा पट्टी से माल आवाजाही के एकमात्र रास्ते को फिर से खोल दिया है। इस रास्ते को इस्लामिक आतंकी समूह हमास के बढ़ते संघर्ष के कारण कुछ सप्ताह पहले बंद कर दिया गया था। मिस्र द्वारा स्थायी संघर्ष विराम पर बातचीत के प्रयासों को आगे बढ़ाये जाने के बाद केरेम शालोम क्रॉसिंग को फिर से खोल जा रहा है। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि क्या यह कदम सीमा को लेकर चल रही व्यापक समझौते की बातचीत का हिस्सा है या नहीं। 

रक्षा मंत्री एविगडोर लिबरमैन ने कहा कि क्रासिंग को फिर से खोला जाना ‘पट्टी के निवासियों को एक स्पष्ट संदेश है कि शांति से लाभ मिलता है, हिंसा से लाभ नहीं मिलता।’’ केरेम शालोम इस्राइल और गाजा पट्टी के बीच एक मुख्य व्यापारिक क्रासिंग है और मुश्किलों का सामना कर रहे फलस्तीनी क्षेत्र में इस रास्ते से खाद्य, ईंधन, निर्माण सामग्री और सहायता भेजी जाती है।        
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News