ऊना में हर्षोल्लास से मनाया गया जश्न-ए-आजादी, खाद्य आपूर्ति मंत्री ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

punjabkesari.in Wednesday, Aug 15, 2018 - 01:15 PM (IST)

ऊना(अमित): ऊना मुख्यालय पर स्थित बाल स्कूल मैदान में जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। जिलास्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह में हिमाचल प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। सबसे पहले उन्होंने एमसी पार्क में स्थित शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी उसके बाद खाद्य आपूर्ति मंत्री ने बाल स्कूल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में पहुंच राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उसके उपरान्त मुख्यातिथि ने परेड का निरिक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।

मार्च पास्ट में पुलिस, पुरूष होमगार्ड, महिला होमगार्ड, एनसीसी कैडेटस, स्काउट गाइड, एनएसएस के स्वयंसेवियों तथा होमगार्ड के बैंड दस्ते की टुकड़ियों ने भाग लिया। इस दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को दर्शाती झांकिया भी निकाली गई। इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा भिन्न भिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित भी किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी तथा देश की आजादी में योगदान देने वाले शहीदों और स्वतंत्रता सैनानियों को याद किया। इस अवसर पर जिलाभर के स्कूली बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के साथ साथ विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News