अनदेखी करने पर विभिन्न यूनियनें उतरीं मैदान में, सिद्धू का फूंका पुतला

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 07:22 PM (IST)

अमृतसर(महेन्द्र):स्थानीय नगर सुधार ट्रस्ट द्वारा स्थापित की गई कमर्शीयल ट्रक स्टैंड स्कीम वाली जमीन पर चल रहे विवादित कब्जों के मामले को स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा अनदेखा करने पर कब्जाधारकों द्वारा गठित की गई विश्वकर्मा मजदूर संघर्ष कमेटी के सदस्यों ने सोमवार को अपना संघर्ष और तेज कर दिया।

इसके तहत प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को सिद्धू के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला फूंका। उनके इस संघर्ष को लेकर कई यूनियनें प्रदर्शनकारियों के समर्थन में आ खड़ी हुई हैं। समर्थन में आई विभिन्न संघर्ष कमेटियों एवं यूनियनों ने पंजाब सरकार, जिला प्रशासन तथा खास करके कैबिनेट मंत्री सिद्धू को चेतावनी दी कि अगर प्रदर्शनकारियों की समस्या एवं संकट का समाधान न किया गया तो वे सभी मिल कर इस संघर्ष को और भी तेज करेंगे। 

संघर्ष कमेटी के प्रधान कंवलजीत सिंह व महासचिव ओंकार सिंह ने बताया कि उनके इस संघर्ष को लेकर इलाकावासियों व विभिन्न संघर्ष कमेटियों द्वारा विशेष बैठक की गई, जिसमें विभिन्न संघर्ष कमेटियों से रतन सिंह रंधावा, जगतार सिंह करमपुरा, जतिन्द्र सिंह छीना लखविन्द्र सिंह धर्मेंद्र सिंह तथा हरजीत सिंह सहित कई प्रतिनिधियों ने उनके इस संघर्ष को समर्थन देते हुए उक्त संघर्ष को सही दिशा की तरफ ले जाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी प्रदर्शनकारियों व इलाकावासियों को अपने घर, कारोबार तथा परिवारों के लिए इस संघर्ष को और तेज करने तथा फ्रन्ट पर आ कर खड़े होने का आह्वान किया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 10 अगस्त को उन्होनें अपने हलके के विधायक एवं स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को इन्द्र देवता की तरह प्रसन्न करने की उम्मीद में उनकी तस्वीर लगा कर हवन यज्ञ करवाया था, ताकि सिद्धू उनके पास आ कर उनकी समस्याओं को सुन कर कोई समाधान निकालें, लेकिन सिद्धू ने उनके पास न आ कर इसी बात का संकेत दिया है कि वे उनकी इस समस्या को कोई महत्व नहीं देना चाहते। यही कारण है कि वे उनके इस गंभीर मामले को अनदेखा कर रहे हैं, जिस पर इलाकावासियों ने अपने संघर्ष को और तेज करने का फैसला करते हुए सिद्धू के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला फूंकने का फैसला किया था। इस मौके पर परमजीत सिंह, दिलदार सिंह ढोट, कंवलजीत सिंह, हरदीप, हरप्रीत, जशनदीप, सुरिन्द्र सिंह, तरसेम सिंह, महिन्द्र सिंह तथा जसबीर सिंह आदि उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News